अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ग्राम तरसिली में ‘मां कर्मा भवन’ का भूमि पूजन 9 मार्च को

ग्राम तरसिली में ‘मां कर्मा भवन’ का भूमि पूजन 9 मार्च को

अनूपपुर जिले के ग्राम तरसिली, तहसील कोतमा में ‘मां कर्मा भवन’ के भूमि पूजन का भव्य आयोजन 9 मार्च 2025, रविवार को किया जाएगा। यह आयोजन मध्य प्रदेश शासन के सहयोग से संपन्न होगा, जिसमें समाज के गणमान्य व्यक्तियों, प्रशासनिक अधिकारियों और समाज के विभिन्न संगठनों की उपस्थिति रहेगी।

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल होंगे। स्थानीय विधायक एवं स्वतंत्र राज्य मंत्री श्री दिलीप जायसवाल इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे, वहीं मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री रवि करण साहू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, श्री स्वामी जगन्नाथ मां कर्मा देवी रथ यात्रा के प्रदेश प्रभारी श्री गुलाब सिंह गोलहानी और प्रदेश सह प्रभारी श्री जेपी साहू भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर समाज के साथ रहेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया जा रहा है, जहां समाज के प्रमुख पदाधिकारी, माताएं-बहनें, युवा और वरिष्ठ नागरिक एकत्रित होकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। मां कर्मा भवन की स्थापना समाज के विकास और एकता का प्रतीक होगी, जिससे भविष्य में सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

यह भूमि पूजन कार्यक्रम ग्राम तरसिली, तहसील कोतमा, जिला अनूपपुर में प्रातः 11:30 बजे से आरंभ होगा। आयोजन समिति द्वारा सभी समाजबंधुओं से अनुरोध किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला साहू समाज अनूपपुर, स्थानीय साहू समाज तहसील कोतमा और समस्त सामाजिक संगठनों का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। समाज के उत्थान और संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से यह भवन एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा, जहां समाज के लोग विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का संचालन कर सकेंगे

सभी समाजबंधुओं से आग्रह है कि वे इस शुभ अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की भव्यता को और अधिक बढ़ाएं

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV