घायल उल्लू को रंजीत ने वन विभाग को किया सुपुर्द
अयोध्या बी एल सिंह
अनूपपुर= नगर परिषद डोला के रंजीत सेन के घर पर सोमवार की सुबह तक़रीबन 11 बजे एक उल्लू घायल अवस्था में घर के कोने में पड़ा था. जो देखने में बहुत ही भयंकर दिख रहा था। जिसे देखकर रंजीत द्वारा अपनी माँ रानी सेन को जानकारी दी गई। उल्लू को घायल अवस्था में देखा तो उसके पंख काटो से जख़्मी हो चुके थे जिसका उपचार रंजीत सेन द्वारा किया गया और सुरक्षित घर पर रखते हुए उसका उपचार किया. जब उल्लू कुछ ठीक हालत में हो गया तो रंजीत सेन द्वारा पत्रकार बी एल सिंह को जानकारी दी गई साथ ही वन विभाग को सूचित करने को भी बताया गया. वही मौके पर पहुचे बी एल सिंह ने डोला बीट गार्ड विजय नारायण को भी जानकारी दी गई जहाँ पर सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर स्वतंत्र विचरण हेतु उल्लू को देर रात्रि जंगल में छोड़ा गया यह उल्लू दिन में शांत स्थिति में आराम करते हुए रात्रि समय होने पर आहार के लिए शिकार की तलाश में विचरण करता है।