इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में PHD की प्रवेश परीक्षा सफलता पूर्वक हुई सम्पन्न
लगभग 1500 परीक्षार्थी हुए शामिल
लगभग पचास प्रतिशत से ज्यादा स्थानीय परीक्षार्थी हुए शामिल एवं जनजातीय क्षेत्र को मिला लाभ
लगभग 35 विभागों में हुई प्रवेश परीक्षा
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में प्र.कुलपति प्रो.ब्योमकेश त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में PHD की प्रवेश परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हुई।इस प्रवेश परीक्षा से छात्रों में हर्ष का माहौल था।देश भर से लगभग 1500 से अधिक परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। लगभग पचास प्रतिशत से ज्यादा स्थानीय परीक्षार्थीयो ने PHD प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। विश्व विद्यालय ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी।IGNTU में कई वर्षों के बाद PHD की प्रवेश परीक्षा हुई। प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी ने कुलपति का प्रभार लेते हुए अकादमिक उन्नयन एवं शैक्षणिक विकास को ध्यान में रखते हुए विश्व विद्यालय ने सबसे पहले PHD प्रवेश परीक्षा कराने पर जोर दिया था। परिणाम स्वरूप जनजातीय क्षेत्र को इसमें सहभागिता का विशेष लाभ प्राप्त हुआ। प्र.कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में शोध कार्य की गति किसी भी संस्था की अकादमिक उन्नति की रीढ़ होती है।परीक्षा कोडिनेटर प्रो भूमिनाथ त्रिपाठी ने दल के साथ प्रवेश परीक्षा का सफल संचालन करते हुए जिस भी विभाग में परीक्षा हो रही थी वहां का गहन निरीक्षण किया। प्रवेश परीक्षा तीन पाली में हुई। IGNTU छात्रों की सहजता हेतू विभिन्न स्थानों पर NCC NSS एवं वालंटियर को नियुक्त किया गया।साथ ही परीक्षार्थियों को विश्व विद्यालय द्वारा जलपान की भी पूरी व्यवस्था की गई। पर्यवेक्षक प्रो.रंजू हंसिनी साहू सिंह, प्रोफेसर नवीन शर्मा, प्रोफेसर विकास सिंह,प्रो पूनम शर्मा,प्रो मनीषा शर्मा इत्यादि ने पूरे दिवस विश्व विद्यालय के विभिन्न विभागों में आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षा पर निरंतर दौरा कर सतत निगरानी बनाए रखी।इस दौरान सभी विभागों के डीन और विभागाध्यक्ष एवं संबंधित शिक्षक परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे