अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सांसद हिमाद्री सिंह का राजनगर में हुआ दौरा लोगों ने सामने रखी क्षेत्रीय समस्याएं

सांसद हिमाद्री सिंह का राजनगर में हुआ दौरा

लोगों ने सामने रखी क्षेत्रीय समस्याएं
राजनगर

नगर परिषद बनगांव राजनगर में शहडोल लोकसभा की लोकप्रिय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह जी का दौरा राजनगर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मैं आगमन हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया और कुछ लोगों ने माननीय सांसद महोदय के सामने अपने नगर की समस्याएं रखी जिसमें नगर परिषद राजनगर के अध्यक्ष श्री यशवंत सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बनाए गए नगर परिषद में राजनगर ,डोला डूमर कछार में विकास कार्यों में S E C Lऔर जंगल विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोई भी विकास कार्य किया जाता है तो उसमें विकास कार्य में इनके द्वारा SECL की लीज की जमीन और जंगल विभाग की जमीन बात कर हुए सभी विकास कार्य रोक दिए जाते हैं जिसके कारण जब से नगर परिषद राजनगर बनी है तब से अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नगर वासी नहीं उठा पा रहे हैं जिसको अध्यक्ष शयशवंत सिंह जी ने सांसद महोदय से इस बारे में चर्चा करने को कहा की आज देश में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और हमारे लोगों के द्वारा अपने नए नगर परिषदों में विकास कार्य नहीं कर पा रहे हैं इस बातों से सांसद महोदय ने कहा कि इस बात को लेकर हमारे द्वारा और कलेक्टर महोदय और SECLके अधिकारी एवं फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों की बैठक की जाएगी जिसमें विकास कार्यों में बाधा ना आए इसकी बात की जाएगी और इसका समाधान अवश्य किया जाएगा और शासन की योजनाओं का लाभ आप सभी नगर वासियों को जरूर मिलेगा मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि यह तीनों नगर परिषद मैं मैं विकास कार्य तेजी से होऔर पत्रकारों द्वारा सांसद से कहा कि आपके द्वारा नगर परिषद राजनगर में डेथ बॉडी गाड़ी अगर मिल जाए तो इस नगर के लिए एक अच्छा काम हो जाएगा जिसको सांसद महोदय ने तत्काल कलेक्टर महोदय को फोन लगाकर कहा कि तीनों नगर परिषद में एक एक डेथ बॉडी गाड़ी उपलब्ध होगी और सभी को धन्यवाद कहा सभी लोगों ने सांसद महोदय का धन्यवाद किया इसके बाद पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश कलसा जी के यहां पहुंची जहां उनके पिताजी की मृत्यु पर शोक संवेदना प्रकट की और सभी परिवार वालों से मिली और सबको समझाइए दी उसके बाद नगर परिषद बनगांव के अध्यक्ष श्री यशवंत सिंह जी के यहां पहुंची जहां उनके पिता श्री श्री भीम सिंह जी ने पुष्प देकर उनका सम्मान किया इसके बाद सांसद महोदय ने अध्यक्ष यशवंत सिंह जी के लड़के और बहू को अपना आशीर्वाद दिया अब बहू नेहा सिंह के द्वारा सांसद महोदिया जी का साल सिर्फल पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र सिंह कमलेश चतुर्वेदी नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह प्रेमचंद यादव के एन शर्मा अखिलेश द्विवेदी गायबोध मिश्रा गजेंद्र सिंह सिकरवार राजेश कलसा राकेश पांडे राजू त्रिपाठी अरविंद सिंह सुनील गुप्ता कंचना मेहता संगीता माली सरला सिंह अनीता देवी पूजा केवट ललई रोतिया एवं भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV