बाउंड्री वॉल गिराने को लेकर चलाई गई जेसीबी मामले की हुई शिकायत
अनूपपुर। जिले के पुलिस चौकी फुनगा अन्तर्गत ग्राम फुनगा में रविवार को बाउंड्री वाल के किनारे सटा कर खुदाई किए जाने एवं मना करने पर गाली-गलौज किए जाने की लिखित शिकायत पुलिस चौकी फुनगा में करते हुए नारायण गुप्ता ने बताया कि वह घर पर नहीं थे तो गांव के व्यक्ति द्वारा उनके बाउंड्री वाल के समीप जेसीबी चला कर उसकी बाउंड्री वालों को तोड़ने का प्रयास किया गया बताया गया कि उनका उक्त व्यक्ति के साथ पूर्व से प्रकरण माननीय न्यायालय में लंबित है किंतु उसके बावजूद भी बिना किसी न्यायालय आदेश के उनकी भूमि आराजी खसरा नंबर 433 में जबरन जेसीबी ट्रैक्टर के माध्यम से खुदाई कर दी गई जिससे कभी भी उनका बाउंड्री वॉल धराशाई हो सकता है जिसकी लिखित शिकायत करते हुए नारायण गुप्ता द्वारा पुलिस से उक्त मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
लगभग पचास घर है प्रताड़ित – फुनगा के रहने वाले फूलचंद गुप्ता ने बताया यहां के रहने वाले तथा कथित कुछ लोगों के द्वारा आए दिन हम लोगों के साथ गाली गलौज कोर्ट कचहरी घर गिरने की धमकी दिया जा रहा है जिससे हम काफी मानसिक तनाव में जीने को मजबूर है जबकि जमीन का जो भी मामला है कोर्ट में विचाराधीन है परंतु फिर भी इन लोगों के द्वारा लगातार हमें धमकी देते है। और ट्रैक्टर व जेसीबी लेकर हमारे घर के पीछे या इनका जहां मन पड़ता है वहां पर खुदाई शुरू कर देते हैं अब हमें ऐसा प्रतीत होता है कि लगता है इन लोगों को किसी का डर नहीं है। ऐसे आसामाजिक लोगों के कारण पूरा परिवार हमारा भय से जीने को मजबूर है।
इनका कहना है कि
उक्त जमीन हमारे पट्टे मे है। घर वाले लोग उसमें कूड़ा कचरा डालते थे जिसको हमने जेसीबी के माध्यम से सफाई करवाया है।
सरस्वती केवट निवासी फुनगा
मामले की शिकायत प्राप्त हुई है जांच की जा रही है
सोने सिंह परस्ते चौकी प्रभारी फुनगा