अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भालूमाड़ा पुलिस ने विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले को किया गिरफ्तार

भालूमाड़ा पुलिस ने विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे इसरार मन्सूरी श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना भालूमाड़ा की टीम ने फरियादी राम प्रसाद पिता जयलाल (काल्पनिक नाम) उम्र 65 वर्ष निवासी वार्ड नं0 10 भालूमाडा थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर का अपनी लडकी सुहानी उर्फ नीरा (काल्पनिक नाम) एवं पत्नी के साथ उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया की मेरी विक्षिप्त लड़की के साथ परसादी केवट उर्फ बाबा के ने यह जानते हुए कि मेरी लड़की विक्षिप्त है उसके साथ लगातार बलात्कार कर 6 – 7 माह का गर्भवती करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी रामप्रसाद केवट उर्फ परसादी उर्फ बाबा पिता उम्र 67 वर्ष निवासी गेट दफाई भालूमाडा का पता तलास कर भालूमाडा से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है जहाँ से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जिला जेल अनूपपुर भेजा गया है
अहम भूमिका एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य, थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको अनुराग अवस्थी विनोद द्विवेदी किरण मिश्रा सुखेन्द्र सिंह कृपाल सिंह स्वादेश चौहान ज्योति मालवीय

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV