अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पुलिस ने बिना नंबर के स्विफ्ट डिजायर कार को किया जप्त

पुलिस ने बिना नंबर के स्विफ्ट डिजायर कार को किया जप्त

कोतमा 2 मार्च 2025 को सूचना मिली की नेशनल हाईवे 43 के किनारे आम के पेड़ के नीचे एक सफेद रंग के स्विफ्ट डिजायर कार बिना नंबर रात से खड़ी है, मौके से जाकर चेक किया गया तो कार में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई तथा वाहन स्वामी का पता तलाश किया जो पता नहीं चला उक्त कार को जप्त किया गया
कीमत 5 लाख रुपए का जप्त कार चोरी के होने के अंदेशा पर थाना कोतमा में मामला कायम कर जांच में लिया गया जांच दौरान उक्त कार के चेचिस और इंजन नंबर से पता करने पर स्विफ्ट डिजायर कार जो थाना कैंट गोरखपुर उत्तर प्रदेश के अपराध में चोरी के अपराध दर्ज है, जल्द अज्ञात आरोपी की पता कर लिया जाएगा

उक्त कार्यवाही में बृजेश पांडेय अभय त्रिपाठी प्रदीप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV