अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मप्र-छग बॉर्डर पर वेंकटनगर खैरझीटी के पास भीषण सड़क हादसा : एक की मौत 16 यात्री गंभीर रुप से घायल

WhatsApp Group Join Now

मप्र-छग बॉर्डर पर वेंकटनगर खैरझीटी के पास भीषण सड़क हादसा : एक की मौत 16 यात्री गंभीर रुप से घायल

एक्सीडेंटल जोन बना वेंकटनगर/खैरझीटी मोड़ आए दिन होते हैं हादसे

वेंकटनगर। अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर स्थित वेंकटनगर में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर वेंकटनगर खैरझीटी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमे खड़े ट्रेलर से रायपुर से प्रयागराज उप्र की तरफ जा रही महेंद्र ट्रेवल्स की बस क्रमांक CG-19-AF-0297 सीधे जाकर ट्रेलर से टकरा गई। जिसमें बस में सवार कंडक्टर की मौत हो गयी वही कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। घटना बुधवार सुबह 5 बजे के लगभग की है।

हादसे के बाद यातायात हुआ बाधित

मप्र-छग बॉर्डर पर हुए हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। वही हादसे की खबर के बाद जैतहरी थाना व छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर ले जाया गया है, एवं घटनास्थल पर यातायात को बहाल करवाया जा रहा है।

इनका कहना है

वेंकटनगर में एक बस और ट्रेलर के बीच टक्कर हुई है, जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सीएचसी वेंकटनगर में ईलाज के लाया गया है, जिसमें एक की मौत हो गई है। वही मुख्य मार्ग पर लगे जाम को खाली कराया जा रहा है।

विपुल शुक्ला, थाना प्रभारी जैतहरी

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment