सिक्योरिटी ऑफिसर बनकर मंच तक पहुंचा संदिग्ध, फर्जी ID और वॉकी बरामद
उज्जैन। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। यह मामला मुख्यमंत्री के गृह नगर उज्जैन में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम का है। जब एक संदिग्ध व्यक्ति प्रोटोकॉल का अफसर बनकर सीएम के मंच तक पहुंच गया था। हालांकि, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवानों ने संदेह के आधार पर उसे तत्काल अपनी गिरफ्त में ले लिया था। अब पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया हैं।
शनिवार को सीएम की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से सीएम प्रोटोकॉल का फर्जी आईडी कार्ड और एक वॉकी-टॉकी बरामद हुआ है।
हालांकि, संदिग्ध युवक से पुलिस अब और गहन पूछताछ करने की बात कह रही है। पहली प्राथमिकता इस बात की जांच करना है कि आखिर युवक किस उद्देश्य से इतनी तैयारी के साथ सीएम के कार्यक्रम में आया था।