शव वाहन न मिलने से बेटे को ऑटो में ले जाना पड़ा मां का शव, भाजपा और बसपा नेताओं ने उठाए सवाल
श्योपुर। मध्य प्रदेश में श्योपुर जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं का एक और नया मामला सामने आया है। जहां शव वाहन न मिलने के कारण एक गरीब किसान को अपनी मां का शव ऑटो में ले जाना पड़ा। जहां रविवार की शाम उपचार के दौरान 75 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हैरान कर देने बाली बात तो यह रही कि, बुजुर्ग की मौत होने के बाद उनके शव को अस्पताल से घर पहुंचाने के लिए शव वाहन ही नहीं मिला। जिसके बाद बेटे ने ऑटो में शव रखकर 160 किलोमीटर का लेकर गया
मामला श्योपुर के जिला अस्पताल का है। जहां विजयपुर के दोर्द गांव निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग नारायणी बाई की रविवार की शाम करीब 6:00 बजे उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद उनका बेटा बृजेश लगातार डॉक्टरों से शव वाहन बुलवाने के लिए कहते रहे लेकिन, सोमवार को सुबह 10:00 बजे तक किसी ने शव वाहन का इंतजाम नहीं कराया। परेशान होकर गरीब किसान ने 5 हजार रुपए किराया देकर ऑटो से अपनी मां का शव श्योपुर से अपने गांव लेकर पहुंचा।