अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में एडमिट किया गया हैं। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया।
बाइक सवार युवक की हालत गंभीर
यह पूरा मामला लखनऊ के काकोरी आउटर के पास का है। जहां, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बुलेट सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल युवक को अस्पताल भेजा गया है। जहां, उसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।