अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बागेश्वरधाम में 251 कन्या विवाह महोत्सव का शुभारंभ और कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन करेंगे मोदी

बागेश्वरधाम में 251 कन्या विवाह महोत्सव का शुभारंभ और कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन करेंगे मोदी

 

छतरपुर। देश के प्रख्यात तीर्थ स्थलों में से एक बागेश्वरधाम में होने जा रहे छठवें विवाह कन्याएं महोत्सव को लेकर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लल्लूराम डॉट काम से खास बातचीत की है। पंडित शास्त्री ने बताया कि- 251 कन्या विवाह महोत्सव के बीच में बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके अलावा 251 कन्याओं के विवाह में आशीर्वाद देने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएंगी। राष्ट्रपति कन्या विवाह के दिन 26 फरवरी को बागेश्वर धाम आएंगी।

मनुस्मृति और राहुल गांधी वाले सवाल पर बोले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री- इस मामले में हमें ज्यादा पता नहीं है। हम वैसे भी राजनीति पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करते हम राजनीति के आदमी नहीं हम अध्यात्म मार्ग के आदमी है। वही यूट्यूब रणविजय के सवाल पर कहा कि हमने सुना है वह बड़ी ही दृश्य प्रभावी बात बोली है। उन्होंने निर्जलता की जो बात है वह माफ करने योग्य नहीं है।

उन्हें सबक सीखना चाहिए क्योंकि उन्होंने हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा इसलिए हम कहते है कि वेट एंड वॉच। व्यक्ति पर तत्काल भरोसा मत करिए, हम पर भी मत करिए, पहले परखिए, देखिए, समझिए तत्काल भरोसा मत करिए उन्होंने जो बोला है वह माफ करने योग्य नहीं।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV