अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अनुराधा ज्वेलर्स सेमरिया में चोरी करते गिरोह को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

ब्रेकिंग न्यूज सीधी से

अमित पाण्डेय की रिपोर्ट

अनुराधा ज्वेलर्स सेमरिया में चोरी करते गिरोह को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

चुरहट थाना पुलिस चौकी सेमरिया के अंतर्गत सेमरिया मार्केट में अनुराधा ज्वेलर्स में चोरी का प्रयास करने वाले गिरोह को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

घटना के अनुसार, तीन व्यक्ति ग्राहक बनकर अनुराधा ज्वेलर्स पहुंचे। एक व्यक्ति ने चांदी का ओम खरीदा, जबकि दूसरा सोने की सामग्री दिखाने की मांग करने लगा। तीसरा व्यक्ति दुकान के बाहर निगरानी कर रहा था, और पास में काले रंग की होंडा बाइक स्टार्ट हालत में तैयार खड़ी थी।

चोरी के इरादे से आए गिरोह ने दुकानदार को बातों में उलझाने की कोशिश की। इस बीच, एक अन्य सतर्क दुकानदार ने उनकी हरकतों पर नजर रखी। जैसे ही चोर ने वारदात को अंजाम दिया, अन्य दुकानदार ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।

घटना के दौरान एक चोर भागने में सफल हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दो चोरी कोपकड़ लिया। तलाशी लेने पर चोरी किया गया सामान बरामद हुआ। पकड़े गए चोर मुस्लिम है शहडोल जिले से आए थे और सीधी जिले के सेमरिया में वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

सूचना मिलते ही सेमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों का मानना है कि यदि पुलिस सख्ती से पूछताछ करे, तो इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पर्दाफाश हो सकता है।

इस घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस से बाजार में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV