बंदूक की नोक पर चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप में लूट की घटना को दिया अंजाम
देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। हथियारबंद चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बंदूक की नोक पर कर्मचारियों से मारपीट कर मोबाइल और नकदी ले भागे लुटेरे। लूट की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल घटना देवास जिले के टोंक खुर्द थाना अंतर्गत टोंक कला पुलिस चौकी के कलमा गांव के पास की है, जहां बंदूक दिखाकर चार नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर पहले मोबाइल छिना और फिर उन्हें डरा धमका कर नगदी ले भागे। लुटेरे कितनी राशि ले गए इसका जानकारी नहीं मिली है। लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चार बदमाश सीसीटीवी कैमरे में लूट की वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस ने जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।