एम जी बी मिलने की खुशी में हुआ बिसाल भंडारा
जमुना कोतमा क्षेत्र में लोडर भाइयों को MGB का लाभ मिलने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है एवं ए च ए म ए स संगठन एवं श्रीकांत शुक्ला के संघर्ष की चर्चा जोरो पर है इस खुशी में नारायण खदान के लोडर भाइयों द्वारा आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।क्षेत्र के सभी कामगार साथी भाई भंडारे का भरपूर आनंद उठा रहे है एवं प्रसन्नता का वातावरन चारों तरफ दिखाई दे रहा है।भंडारे के सफल आयोजन के लिए नारायण खदान के HMS एवं लोडर भाइयों की टीम को बहुत बहुत धन्यवाद