अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मानपुर थाना प्रभारी श्री मुकेश मर्सकोले एवं उनकी टीम के द्वारा साइबर जागरूकता की गई शुरुआत

मानपुर थाना प्रभारी श्री मुकेश मर्सकोले एवं उनकी टीम के द्वारा साइबर जागरूकता की गई शुरुआत

थाना मानपुर से थाना प्रभारी मानपुर उनि मुकेश मर्सकोले, उनि अभिलाष सिंह, सउनि रामसेवक पटेल, प्र.आर आकाशदास, प्रआर विकास मिश्रा, आर.राजेंद्र साहू आर सचिन पाटीदार, आर विशाल जाटव के द्वारा साइबर जागरूकता अभियान अंतर्गत बस स्टैंड मानपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लॉटरी संबंधी फ्रॉड, किसान जनधन योजना, लाडली लक्ष्मी बहना योजना, आवास योजना में केवायसी अपडेट, आधार अपडेट करने संबंधी फ्रॉड, किस भी प्राइवेट ऐप के माध्यम से लोन न लेने संबंधी हिदायत, किसी भी apk फाइल को न इंस्टॉल करने संबंधी हिदायत, अपने दस्तावेज की जानकारी किसी से भी शेयर न करे, कोई भी महिला अपनी निजी फोटो विडियो किसी से भी शेयर न करे, राह चलते कोई व्यक्ति आपसे फोन मांग की अपने किसी रिश्तेदार से बात करनी है तो स्पीकर में फोन करके बात कराये, किसी भी अनजान ऐप या सोशल मीडिया से कोई भी समान न खरीदे खरीदना है तो उन्हीं ऐप से खरीदे इसके लिए रजिस्टर्ड है जैसे अमेजन, फ्लिपकर्ट आदि, एवं साइबर अपराध में रखने वाली सावधानियां, किसी के साथ फ्रॉड हो जाए तो क्या करे के संबंध में उदाहरण सहित जानकारी दी गई एवं 1930 हेल्पलाइन नंबर का महत्व समझाया गया ।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV