अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

लोक कला, परम्परा एवं संस्कृति की झलक प्रदर्शनी एवं उत्पाद विक्रय केंद्र – प्रभारी मंत्री

लोक कला, परम्परा एवं संस्कृति की झलक प्रदर्शनी एवं उत्पाद विक्रय केंद्र – प्रभारी मंत्री

 

प्रभारी मंत्री ने किया अमरकंटक महोत्सव में लगाए गए प्रदर्शनी एवं उत्पाद विक्रय स्टॉल का निरीक्षण

 

अनूपपुर 3 फरवरी 2025- मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने आज अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के प्रथम दिवस जिला प्रशासन के प्रयास से विभिन्न प्रदर्शनी एवं उत्पाद विक्रय स्टॉल का निरीक्षण किया तथा सराहना की।

 

उल्लेखनीय है कि अमरकंटक में 03 से 05 फरवरी तक आयोजित होने वाले अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में जहाँ एक ओर जन आस्था के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है, वहीं दूसरी ओर अनूपपुर जिले सहित विभिन्न जिलों के उत्कृष्ट उत्पादों के स्टाल भी आगंतुकों के लिये विशेष आकर्षण का केंद्र है। इस दौरान प्रभारी मंत्री को बताया गया कि जिला प्रशासन के प्रयासों से इस बार नर्मदा महोत्सव में 14 जिलों के विभिन्न उत्पादों के 21 स्टाल भी लगाए गए हैं।

 

प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने इस दौरान कहा कि प्रदर्शनी एवं उत्पाद विक्रय केंद्र के माध्यम से न सिर्फ संबंधित जिलों के उत्कृष्ट उत्पाद प्रदर्शन एवं विक्रय के लिये उपलब्ध रहेंगे बल्कि उन जिलों की लोक कला, परम्परा एवं संस्कृति की झलक भी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही साथ जिले के कलाकारों की कलात्मकता और सृजनशीलता का परिचय भी आगंतुकों को हो रहा है।

 

प्रभारी मंत्री को विभिन्न जिलों के उत्पादों की दी गई जानकारी

 

प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने अमरकंटक महोत्सव में लगाए गए स्टॉल्स में भोपाल, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, डिंडौरी, सीधी, सिंगरौली आदि जिलों के आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं जूट बैग, संगमरमर से बने कलात्मक उत्पाद, महुआ के लड्डू, बैगा पेंटिंग, विभिन्न प्रकार के मसाले, गोंडी पेंटिंग, अमरकंटक कोदो एवं कोदो कुकीज, लौह शिल्प, हैंडलूम के विभिन्न उत्पाद दरी, कालीन, घरेलू साज सज्जा सामग्री, कश्मीरी शाल एवं सूट महिलाओं के लिये विशेष आकर्षक परिधान आदि उत्पादों का अवलोकन कर संबंधितों से जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान बताया गया कि स्टाल के आयोजन से न सिर्फ नर्मदा महोत्सव में शामिल होने वाले आमजन व श्रद्धालुओं को विभिन्न जिलों के उत्पादों को देखने और खरीदने का अवसर है, बल्कि विभिन्न जिलों के उत्पादों को एक मंच भी मिला है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV