अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बजट 2025 मध्यम वर्ग और जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत लेकर आया – अंशुमन

बजट 2025 मध्यम वर्ग और जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत लेकर आया – अंशुमन

भाजपा युवा नेता अंशुमन ने बजट 2025 की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग, गरीब, किसान और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक राहत लेकर आया है। उन्होंने विशेष रूप से 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कर छूट और कैंसर की दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाने के फैसले को क्रांतिकारी बताया

मोदी सरकार ने इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है। 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट से लाखों परिवारों को आर्थिक संबल मिलेगा और उनकी बचत बढ़ेगी। साथ ही, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए यह बहुत बड़ी राहत है कि उनकी दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है। यह भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी सोच को दर्शाता है,” अंशुमन ने कहा

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने एक ऐसा समावेशी और दूरदर्शी बजट प्रस्तुत किया है जो भारत को आर्थिक रूप से सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस जनहितैषी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV