प्रबंधन गुपचुप तरीके से बंद कर रहा भदरा डिस्पेंसरी
भदरा डिस्पेंसरी को बंद किया गया तो होगा उग्र आंदोलन श्रीकांत शुक्ला
जमुना कोतमा एचएमएस के एरिया अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि संगठन को मिली जानकारी के अनुसार भदरा डिस्पेंसरी को बंद करने के नियत से डिस्पेंसरी का सामान/उपकरण कोतमा कोलियरी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है श्री शुक्ल ने महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र को लिखे पत्र में बताया कि अभी भी श्रमिक नगर, बीमा ग्राम में कर्मचारी निवाशरत ओर आवश्यकता के हिसाब से ट्रीटमेंट भी भदरा डिस्पेंसरी में लेते है।लेकिन बड़े खेद के साथ आपको अवगत कराया जा रहा है कि जे सी सी के बगैर सहमति के डिस्पेंसरी बंद करने का निर्णय ले लिया गया है
श्री शुक्ल ने महाप्रबंधक को बताया कि संगठन यह जानना चाहता है कि यह निर्णय किसके द्वारा लिया गया जो अति निंदनीय है इस क्षेत्र में लगभग 4500 आवास है जो पूरी तरह से भरे हुए है यदि कोई कर्मचारी को आवास लेना हो तो मिलना मुश्किल है जबकि कर्मचारियों की संख्या मात्र 1900के आसपास है
कुल मिलाकर संगठन की मांग है कि भदरा डिस्पेंसरी का जो भी सामान शिफ्ट किया गया है उसे पुनः भदरा डिस्पेंसरी में वापस कर पूर्व की भाती संचालन किया जाए ताकि कामगारों को इलाज मिलता रहे ऐसा नहीं होने की दशा में संगठन मजबूरन महा प्रबंधक कार्यालय का अनिश्चित कालीन घेराव करने को बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रबंधन तंत्र एवं डिस्पेंसरी बंद करने का निर्णय जिसके द्वारा लिया गया है उनसभी की होगी आपके जानकारी एवं उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित है


















