बिजुरी में 24 घंटे में 6 गिरफ्तार
थाना बिजुरी द्वारा विगत 24 घंटे में 6 गिऱफ्तारी , 2 स्थाई एवं 1 वसुली वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
घटना विवरणः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती उर्र रहमान जी के द्वारा अधिक से अधिक वारंट तामीली के निर्देश पर थाना बिजुरी पुलिस द्वारा दिनांक 11/02/2025 की रात्री कोंबिग गस्त के दौरान मेहनत एवं लगन से पता तलास कर श्रीमान् जेएमएफसी महोदय कोतमा के न्याया0 से प्र.क्र. 310/19 धारा 25(2) आमर्ष एक्ट के वारंटी नारद कोल पिता भैयालाल कोल उम्र 34 वर्ष निवासी मोहाडा दफाई बिजुरी ,प्रकरण क्र. 682/18, धारा 341,294,,323,506,34 ताहि0 एवं प्र.क्र. 925/22 धारा 294,,323,506, ताहि0 के वारंटी विनय पिता सुभग लाल बंसल उम्र 24 वर्ष निवासी मोहाडा दफाई बिजुरी ,प्र.क्र. 404/2017 धारा 147,341,342 ताहि के वारंटी चिलमू कोल पिता भैयालाल कोल उम्र 28 वर्ष निवासी मोहाडा दफाई बिजुरी , प्रकरण क्र. 1080/21 धारा 379,511,34 ताहि के वारंटी हेमू उर्फ हेमराज विश्वकर्मा पिता नानकराम विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी लतार थाना भालुमाडा , एवं धारा 379, 337 ताहि के वारंटी फूलचन्द पाव पिता श्यामलाल पाव उम्र 42 वर्ष निवासी बेलगांव , प्रकरण क्र. 1285/15 धारा 294,323,506,ताहि0 एवं प्रकरण क्र. 1210/15 धारा 294,,323,506, ताहि0 के स्थाई वारंटी रवि उर्फ सूरज कोल पिता राजेन्द्र उर्फ लल्ला कोल उम्र 41 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास बिजुरी एंव वसूली वारंटी नौशाद खान पिता अब्दुल अजीज उम्र 40 वर्ष निवासी बरसपुर रोड मानपुर जिला उमरिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोतमा के समक्ष पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरी विकास सिंह, उपनिरी. यू.एन.मिश्रा ,सउनि. विपिन बिहारी राय, रविकरण पयासी,सउनि कमलेश तिवारी, प्र.आर. 171 सतीष मिश्रा ,आर. 504 लक्ष्मण डांगी,528 प्रभाकर ,आर. 304 रवि सिंह त्रिपाठी की उल्लेखनीय भूमिका रही ।