आपस में टकराईं 2 कारें: एक में आग लगने से जिंदा जला युवक
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में तेज रफ्तार दो कार की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें से एक कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार दो युवक जैसे तैसे निकल आए, जबकि पीछे की सीट पर बैठा एक युवक उसी में फंस गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार-मंगलवार की देर रात कोटलाखेड़ी गांव के पास हुआ। जहां भोपाल से सिवनी मालवा लौट रही कार और टवेरा की आपस में टक्कर हो गई। घटना के बाद एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। जिससे उसमें आग लग गई। कार में सवार तीन युवकों में से वंश राठौर और सूरज धनगर ने कूद कर अपनी जान बचा ली। वहीं पीछे की सीट पर बैठा अवतार सिंह राजपूत उसी में फंस गया।