अनुपपुर (बिलाल अहमद )
अनूपपुर लोक आस्था का पर्व समूचे देश मे छठी मैया की पूजा और सूर्यदेव की उपासना का पर्व शुरू हो गया है तालाब वा नदियों के घाट को सुसज्जित किया गया है रंग रोगन भी किया गया है आज व्रती महिलाये गाजे बाजे के साथ तालाब व नदियों के घाट पर पहुंचकर अस्त होते सूर्य को अर्ध्य दे रही है सुबह उदियमान सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा अर्चना कर व्रत को पूरा किया।इस महापर्व को सूर्य शष्ठी के नाम से भी जाना जाता है कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की शष्ठी तिथि को छठ का महापर्व मनाया जाता है महापर्व छठपर्व खासतौर पर बिहार, झारखण्ड, और पूर्वी उत्तरप्रदेश मे मनाया जाता था धीरे धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ती गयी और आज समूचे भारत वर्ष के साथ विश्व मे जहा जहा उत्तर भारतीय रहते है सभी जगह मनाया जाने लगा छठ पूजा का व्रत व्रती महिलाये आरोग्य, सम्रद्धि, और संतान की लम्बी आयु के लिए रखती है
बिजुरी नगर में विवेकानंद क्लब के युवाओं ने किया भंडारा
धार्मिक मान्यता है की छठ के व्रत को रखने से हर मनोकामना पूरी होती है पहले दिन नहाय खाय से इसकी शुरुआत होती है यह 36 घंटे का बहुत ही कठिन तप है चार दिनों तक चलने वाले इस व्रत की शुरूआत पहले दिन नहाय खाय से होती है दुसरे दिन खरना तीसरे दिन अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देते हैं और चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत को पूरा करते हैं व्रत पूरा कर अपने घर जाने वाली व्रती महिलाओ बच्चो और उनके परिवार जनों को विवेकानंद क्रिकेट क्लब के युवाओं द्वारा मेन गेट में ठोकवा का भंडारा किया गया वीसीसी क्लब के सदस्य जिन्होंने इस नेक कार्य में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई सनी शर्मा (बिट्टू), प्रकाश प्रसाद, सागर गर्ग,अभिषेक सिंह,सत्यनारायण तिवारी,बेतु,शुभम गुप्ता,अभिषेक गुप्ता,बावेंद्र सिंह,शिवम तिवारी,अमित अमन,आयान,धर्मेंद्र,निखिल पाल,चीनी,बूमा,राकेश गुप्ता,राहुल चौधरी।