जिला स्तर पर युवा उत्सव 2025 का आयोजन 05 नवम्बर को
अनूपपुर 27 अक्टूबर 2025/ ‘‘स्वामी विवेकानन्द की जयंती‘‘ के उपलक्ष्य में 10 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक भारत मण्डपम, नई दिल्ली में 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं हेतु विकसित भारत यंग लिडर्स डायलॉग के तहत ‘‘29वे राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026‘‘ का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत ‘‘सांस्कृतिक और नवाचार थीम‘‘ में जिला, सम्भाग एवं राज्य स्तर पर 15 से 29 वर्ष आयु के युवा 07 विधा जैसे भाषण, कहानी, लेखन, कविता लेखन , पेंटिग, समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य एवं विज्ञान मेला प्रदर्शनी में प्रतिभागिता का आयोजन किया जाएगा। लोकनृत्य एवं लोकगीत में कोई इलेक्ट्रानिक वाद्ययंत्र, रिकार्डिग कैसेट व सीडी, पेनड्राइव मान्य नहीं होगा। जिला स्तर पर युवा उत्सव 2025 का आयोजन 05 नवम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से जिला खेल परिसर अनूपपुर में आयोजित किया जायेगा।
जिसमें प्रतिभागी को अपना आधार कार्ड तथा जन्म प्रमाण पत्र/कक्षा 10 वीं की अंकसूची की मूल प्रति व छायाप्रति तथा 02 अतिरिक्त पासपोर्ट साईज फोटो लाना अनिवार्य है। जिला युवा उत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी विधावार अपनी सूची कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग अनूपपुर में 1 नवम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से जमा कराएं।


















