अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कार वाश के दौरान करंट लगने से युवक की मौत भाई ने बचाने की कोशिश, लेकिन नहीं बच सकी जान नगर में घटी दूसरी घटना

WhatsApp Group Join Now

कार वाश के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

भाई ने बचाने की कोशिश, लेकिन नहीं बच सकी जान

नगर में घटी दूसरी घटना

आगर मालवा/दीपावली की देर शाम जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया शहर के एक गैराज पर कार वाश करते समय 31 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई।

मृतक की पहचान राहुल पिता रामबाबू गवली, निवासी बड़ा गवली पूरा, के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, राहुल अपने छोटे भाई अंकित गवली के गैराज पर उसकी मदद करने के लिए गया था इसी दौरान एक कार की वाशिंग करते समय राहुल को अचानक करंट लग गया हादसा देखते ही भाई अंकित ने तत्काल बिजली का कनेक्शन बंद किया और घायल राहुल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक राहुल पेशे से ड्राइवर था। परिवार के अनुसार, उसकी एक तीन वर्षीय बेटी है और पत्नी गर्भवती है। इस दुखद हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।

विगत दो माह पहले भी बडौद रोड़ पर कार वासिंग करते एक युवक को करंट लगा था और उसकी मौत हो गई थी।

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment