जबलपुर में युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर FIR: अस्पताल में घुसकर डॉक्टर-स्टाफ से मारपीट का आरोप
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में युवक कांग्रेस अध्यक्ष को अस्पताल में आंदोलन करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने हॉस्पिटल में घुसकर हंगामा करने पर एफआईआर दर्ज की है। डॉक्टर को धमकी देने और स्टाफ से धक्कामुक्की करने का आरोप है। वहीं कांग्रेस नेता ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को ओमती थाना अंतर्गत हॉट स्पेशलिटी अस्पताल में घुसकर हंगामा करने, डॉक्टर के साथ मारपीट करने के मामले में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सचिन रजक और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विजय रजक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि किस तरह से एनएसयूआई के कार्यकर्ता अस्पताल में घुसकर हंगामा कर रहे हैं और अस्पताल के स्टाफ के साथ धक्का मुक्की भी होती नजर आ रही है।