युवक की लात-घूसों और डंडे से की पिटाई,वीडियो हुआ वाइरल
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें न पुलिस का खौफ है और न किसी का डर। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बदमाश युवक के साथ लात घूसों और डंडे से बेरहमी से मारपीट करते हुए नजर आ रहा है।
मामला इंदरगंज थाना क्षेत्र के कैलाश टॉकीज का बताया जा रहा है, जहां दबंगों ने एक युवक के साथ जमकर लात घूँसों और डंडे से मारपीट की। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले रोड़ पर उसके बाद टॉकीज में ले जाकर युवक को बेहरमी से पीटा।
सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। पूरे मामले में घटना स्थल पर जांच पड़ताल की जा रही है।