नर्मदा महोत्सव के द्वितीय दिवस प्रातः काल हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम
अनूपपुर 4 फरवरी 2025/ मां नर्मदा के उद्गगम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव- 2025 के द्वितीय दिवस प्रातः 7:00 से 8:00 तक बजे तक मैकल पार्क अमरकंटक में योगाभ्यास कार्यक्रम योग प्रशिक्षक डॉ. अशोक भास्कर द्वारा विभिन्न आसन कराया गया।
योगाभ्यास कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ श्री हीरा सिंह श्याम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में नागरिक, पर्यटक, युवा, वालंटियर, पीटीआई छात्र-छात्राएं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
योग प्रशिक्षक ने योग की विविध क्रियाओ तथा उसके लाभ की जानकारी प्रदान की।