अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जिले में चल रहा GST का लंबा खेल – यज्ञराज साहू

WhatsApp Group Join Now

जिले में चल रहा GST का लंबा खेल – यज्ञराज साहू

जनपद सदस्य कुबरी यज्ञराज साहू ने बताया कि मेरे क्षेत्र में हुई चोरी के संबंध में संबंधित विभाग और वकीलों से चर्चा जिले में पता चला कि जितनी भी छोटी गुमटियों पर आप पान मसाला गुटखा, सिगरेट आदि समान देखते है, जिसमे जिले में लगभग करोड़ों की बिक्री प्रतिदिन की है, उन सभी समानों पर बड़े दुकानदारों द्वारा GST बिल नहीं दी जाती, और जब गुमटियों या अन्य छोटी दुकानों में चोरी या आगजनी जैसी घटनाएं हों जाती है तो पुलिस रिपोर्ट लिखने से पहले GST बिल मांगती है, जो नियमन सही भी है, क्योंकि जिस वस्तु की चोरी की रिपोर्ट आप लिखा रहे उसको कहा से कब खरीदा और उसकी बिल होना जरूरी है, लेकिन जिले में करोड़ों रुपए की प्रतिदिन बिकने वाले सामानों की GST बिल दुकानदारों द्वारा दिया ही नहीं जाता जिससे सरकार को मात्र सीधी जिले से ही लाखों की चपत लग रही है, जिले के मुख्य जन प्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारी को इस संबंध में जल्द से जल्द कोई शख्त कदम उठाना होगा, जिससे गरीबों की पूजी लूटने या जलने के बाद उन्हें उचित न्याय मिल सके।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment