XUV कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, स्टीयरिंग और बोनट के बीच फंसा ड्राइवर, पति-पत्नी समेत 4 की मौत
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के कानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, एक SUV कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में स्टील कारोबारी, उनकी पत्नी, बेटी और ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि उनके पिता, दो बेटे और एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
कार के उड़े परखच्चे, 4 की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार बुरी तरह पिचक गई। स्टील कारोबारी का पूरा परिवार कार में बुरी तरह फंस गई। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनते ही आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने जैसे तैसे करके परिवार को बाहर निकाला और घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी।