सुहगली माता की पूजा की
कोतमा नगर के बनिया टोला में रहने वाली धार्मिक स्वभाव महिला सीमा ब्यौहार के द्वारा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना जायसवाल की वैवाहिक वर्षगांठ पर नवाचार करते हुए 51 सुहागन महिलाओं को आमंत्रित कर सुहागली माता की पूजा अर्चना किया
गुरुवार को सीमा ब्यौहार के निवास में सभी महिलाएं व्रत रखते हुए एकत्र हुई एवं विधि विधान से सुहागली माता की पूजा अर्चना करते भजन गीत गाया
पूजा को लेकर उत्साहित सुहागन महिलाओं द्वारा पूजा के दौरान सुहाग की सामग्री चूड़ी, बिंदी, सिंदूर अर्पित किया साथ ही गुड़,चना का भोग लगाया गया। पूजन अर्चन के बाद सुहागली कथा भी सुनाई गई। महिलाओं द्वारा आपस में एक दूसरे को सुहागन सामग्री चूड़ी,बिंदी, सिंदूर, महावर देकर अखंड सुहाग की कामना की गई। पूजा उपरांत ढोलक की थाप पर मंगल संगीत भी गाया
महिलाओ द्वारा बड़ों से आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया।पूजा अर्चना जायसवाल, पूजा ब्यौहार, रंजना ब्यौहार, मोहिनी वर्मा,दीप्ति जायसवाल, गोल्डी ताम्रकार, छाया सोनी, गीता अग्रवाल,तृप्ति सिंह, योगिता सराफ, शोभा नामदेव, नीतू सोनी सहित अन्य महिलाएं शामिल रही।