अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून को जिला स्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन 

WhatsApp Group Join Now

विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून को जिला स्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

 

अनूपपुर 17 जून 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों आदि में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से 0 से 20 वर्ष तक के बच्चों को न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन-13 लगाई जाएगी।

चिन्हांकित सिकल सेल पॉजिटीव मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार प्रदाय किया जायेगा। हाइड्रोक्सी यूरिया, जेनेटिक काउसेलिंग कार्ड, फालोअप कार्ड वितरित किये जायेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री जनमन तथा धरती आबा कार्यक्रम के अंतर्गत 15 जून से 30 जून तक लगाए जाने वाले शिविरों के माध्यम से सिकल सेल बीमारी हेतु परामर्श देकर आमजन को जागरूक किया जायेगा। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को सिकल सेल जैसी घातक अनुवांशिक रोग के प्रति आमजन को सजग करना और रोकथाम के लिए जागरूकता लाना है।

 

विदित हो कि ‘‘राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047’’ अंतर्गत प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन हेतु ‘‘राज्य हीमोग्लोबिनोपैथी मिशन’’ अंतर्गत सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग, जांच, प्रबंधन, काउंसलिंग एवं रोकथाम हेतु कार्य किया जा रहा है।

 

क्या है सिकल सेल रोग

 

सिकल सेल रोग एक अनुवांशिक रक्त विकार है, जिसमें रक्त की लाल कोशिकाएं अर्द्धचन्द्राकर की हो जाती है और शरीर में आक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो जाती है। इससे मरीज को थकान, तेज दर्द, रक्ताल्पता, हड्डियों की समस्याएं और अंग विकृति हो सकती है।

यह स्थिति कभी-कभी जानलेवा भी हो सकती है। इसलिये इस बीमारी को यदि समय रहते पहचाना जाए और सही जानकारी हो तो इसे अगली पीढ़ियों तक फैलने से रोक सकते है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment