स्कूल में गिरे विशालकाय पेड़ को हटाने का काम शुरू
बलाैदाबाजार. जिले में लल्लूराम डॉट काम की खबर का असर हुआ है. प्रशासन और वन विभाग की टीम ने स्कूल में गिरे पेड़ को हटाने का काम शुरू कर दिया है. बता दें कि इस खबर के प्रसारित होने के बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने तुरंत संज्ञान लिया. एसडीएम अमित गुप्ता, तहसीलदार राजल पटेल, वन विभाग एसडीओ गोविन्द सिंह मौके पर पहुंचे और स्कूल में गिरे पीपल वृक्ष की पूजा-अर्चना कर उसे हटाने का काम शुरू कराया.
बता दें कि बीती रात तेज बारिश और आंधी के कारण बलौदाबाजार के गणेशशंकर बाजपेई विद्यालय परिसर में स्थित एक पुराना पीपल का पेड़ अचानक किचन शेड पर गिर गया, जिससे शेड पूरी तरह धराशायी हो गई थी. गनीमत रही कि यह घटना रात में हुई, वरना यदि यह हादसा स्कूल समय के दौरान होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.