इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के पर्यटन प्रबंधन विभाग द्वारा प्र.कुलपति प्रोफेसर व्योमकेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में IGNTU में व्याख्यान का आयोजन किया गया
2025 के केंद्रीय बजट में पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते पर्यटन विषय पर सार्थक चर्चा हुई।इस अवसर पर पर्यटन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ रोहित रविन्द्र बोर्लिकर ने स्वागत भाषण में पर्यटन के मुख्य विंदु पर अपना मत रखा। मुख्य वक्ता के रूप में अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रक्षा सिंह ने 2025 के केंद्रीय बजट में पर्यटन को आवंटित बजट तथा विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ये बजट पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगा।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार सिंह ने भी केंद्रीय बजट में पर्यटन की संभावनाओं पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट से पर्यटन से जुड़े तमाम आयामो को सुविधा के साथ साथ सहायता भी मिलेगी। डॉ अनिल कुमार टम्टा एवं डॉ. जयप्रकाशनारायण सहित विभाग के सभी छात्र छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित रहें | कार्यक्रम का संचालन विभाग की छात्रा स्वाति ने किया |