बकरी के लिए खुद की ‘कुर्बानी’: जान जोखिम में डालकर जानवर को बचाने दौड़ी महिला, जिंदगी से धो बैठी हाथ
मिर्ज़ापुर. जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. बीती रात बिजली के हाईटेंशन तार के टूटकर गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक महिला सहित एक बकरी की जान चली गई है, जबकि एक महिला जीवन और मौत से जूझ रही है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जांच पुलिस कर रही है.
बता दें कि घटना हलिया थाना क्षेत्र के औरा गांव की है. आंगन में बीस बकरियां घेरे में बंधी हुई थी, जिसमें एक बकरी के ऊपर बिजली का हाइटेंशन तार टूटकर गिर गया. उसको छटपटाता देख बचाने गई महिला भी उसकी चपेट में आ गई.
हादसे में महिला और बकरी दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई. कुछ देर बाद दूसरी महिला भी मौके पर पहुंची, जो बिजली के करंट की चपेट में आकर झुलस गई. झुलस रही महिला की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन लाठी डंडे से तार दूर करते हुए पावर हाउस पर दूरभाष से बिजली कटवाया.