अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

शक्ति दीदी” पहल के तहत महिलाओं को मिली नेशनल हाईवे 44 स्थित श्रीराम फिलिंग स्टेशन फ्यूल डिलीवरी वर्कर की जिम्मेदारी

WhatsApp Group Join Now

शक्ति दीदी” पहल के तहत महिलाओं को मिली नेशनल हाईवे 44 स्थित श्रीराम फिलिंग स्टेशन फ्यूल डिलीवरी वर्कर की जिम्मेदारी

संवाददाता :- डबरा भरत रावत, दिनांक:- 5 मार्च 2025

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ग्वालियर जिले में “शक्ति दीदी” पहल के तहत जरूरतमंद महिलाओं को फ्यूल डिलीवरी वर्कर की जिम्मेदारी दी जा रही है। बुधवार, 5 मार्च को कलेक्टर रुचिका चौहान और डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी की उपस्थिति में जय बालाजी फ्यूल्स, घाटमपुर नगर भितरवार पर मुस्कान साहू और करिश्मा रावत, जबकि श्रीराम फिलिंग स्टेशन, न्यू डबरा बायपास पर कशिश खान और शबनम जाटव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

ग्वालियर में पहले से 19 महिलाएं इस भूमिका में कार्यरत थीं, और अब यह संख्या बढ़कर 27 हो गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर महिलाओं को कार्यभार सौंपा। वहीं कलेक्टर रुचिका चौहान ने पुष्प हार पहनाकर उन्हें बधाई दी। फ्यूल स्टेशन पर तैनात “शक्ति दीदी” के रूप में नियुक्त महिलाओं की ड्यूटी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। इस पहल से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के नए अवसर देने में सहायता मिल रही है।

वीओ:-
वहीं, ग्वालियर जिले में जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू हुई “शक्ति दीदी” पहल को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के गरीब, युवा, महिला और किसान सेवा के संकल्प के तहत यह पहल शुरू की गई। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और उनकी सुरक्षा के लिए पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी की निगरानी की जा रही है।

कलेक्टर ने बताया कि पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल की मात्रा शासन के नियमानुसार पेट्रोल में मिलकर आ रहा है जिससे पुरानी टू-स्ट्रोक , थ्री स्ट्रोक गाड़ियों में समस्या आ रही है, जबकि नई फोर-स्ट्रोक गाड़ियों पर असर नहीं है। इस संबंध में इंडियन ऑयल व अन्य कंपनियों को जानकारी दी गई है।

1 बाइट:- शबनम जाटव, फ्यूल डिलीवरी वर्कर श्रीराम फिलिंग स्टेशन डबरा।

2 बाइट:- रुचिका चौहान, कलेक्टर ग्वालियर।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment