अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नारी सशक्तिकरण ही समाज के उत्थान का आधार – केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी

WhatsApp Group Join Now

नारी सशक्तिकरण ही समाज के उत्थान का आधार – केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर

ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी

धार। अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम की प्रतिमूर्ति महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती के अवसर पर रविवार को धार के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में “नारी शक्ति संवाद” कार्यक्रम का भव्य आयोजन महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री, भारत सरकार एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं की भूमिका को और सशक्त बनाना तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना रहा। सर्व प्रथम रानी दुर्गावती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नारी शक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता एवं छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ कविता पाटीदार, धार विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महंत निलेश भारती एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुसुम सोलंकी जी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि “वीरांगना रानी दुर्गावती जी का जीवन त्याग, साहस और मातृभूमि के लिए बलिदान का अनुपम उदाहरण है। उनकी जयंती पर नारी शक्ति संवाद का आयोजन यह संदेश देता है कि हमारी मातृशक्ति समाज के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व की भूमिका निभा रही है।

आज आवश्यकता है कि हम सभी मिलकर महिलाओं को आत्मनिर्भर, शिक्षित और सुरक्षित बनाने के लिए सतत प्रयास करें।” उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने “नारी शक्ति” को राष्ट्रनिर्माण की धुरी मानते हुए ‘बेटी बचाओ दृ बेटी पढ़ाओ’, ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’, ‘लाडली बहना’ जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने भी प्रदेश में महिलाओं के सर्वांगीण उत्थान एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर जी ने यह भी उल्लेख किया कि आज महिलाएं शिक्षा, विज्ञान, राजनीति, खेल, उद्योग एवं रक्षा जैसे प्रत्येक क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ा रही हैं। यह हमारे समाज के लिए गर्व की बात है कि केंद्र और राज्य सरकारों के संयुक्त प्रयासों से महिलाओं को अब केवल ‘सहभागी’ ही नहीं, बल्कि ‘नेतृत्वकर्ता’ की भूमिका प्रदान की जा रही है।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ कविता पाटीदार ने उपस्थित छात्राओं और महिलाओं से आत्मनिर्भरता, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित सरकार के प्रयासों से विस्तार से अवगत करवाया । उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार की हर योजना का लाभ महिलाओं तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने वीरांगना रानी दुर्गावती जी के साहस एवं बलिदान पर प्रकाश डाला एवं महिलाओं को कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उपस्थित जनसमुदाय ने उनके अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया।

अतिथियों ने कार्यक्रम परिसर में हथकरघा प्रशिक्षण शिविर का भी किया शुभारंभ l इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास द्वारा पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया। तथा श्रेष्ठ कार्य करने वाली छह नारी शक्तियों को भी माला पहनाकर एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया। संचालन प्रवीण शर्मा व आभार रीमा राठौर ने माना। उक्त जानकारी संजय शर्मा ने

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment