अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ट्रेन के आगे कूदी महिला की मौत, बच्चे को खरोंच तक नहीं

WhatsApp Group Join Now

ट्रेन के आगे कूदी महिला की मौत, बच्चे को खरोंच तक नहीं

जांजगीर. जांजगीर के ग्राम कोटमोसोनार के जूठही फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक महिला ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी. महिला की पहचान ग्राम दरीटांड़ निवासी शिवकुमारी नायक (26) के रूप में हुई. घटना के समय महिला के साथ उसका 6 महीने का बेटा भी मौजूद था. बच्चा पूरी तरह सुरक्षित रहा. उसके ऊपर से कई ट्रेनें गुजर गई, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई. बताया गया है कि शुक्रवार रात 9 बजे शिवकुमारी और उसके पति मंतराम नायक के बीच खाना खाते समय विवाद हुआ. इसके बाद दोनों बच्चे के साथ सोने चले गए. रात 10 बजे मंतराम की नींद खुली तो पत्नी और बच्चा कमरे से गायब थे. मंतराम ने तब तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. रात 12 बजे मालगाड़ी के चालक ने ट्रैक पर महिला और बच्चे को देखा. उसने तुरंत ट्रेन रोकी और स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी.

इसके बाद जीआरपी और अकलतरा पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंची और रेलवे ट्रेक में एक महिला को मृत अवस्था में पाया, वहीं मृतिका के पास उसका बेटा भी पड़ा मिला. जिसे देखने पर बच्चा जीवित मिला. पुलिस ने तत्काल बच्चे को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे सुरक्षित रखा और मृतकों की पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और पहचान कार्रवाई.

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment