अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नातिन के रिश्ते की खुशियों में पसर गया मातम, लिपाई करते समय सांप के डसने से महिला की मौत

WhatsApp Group Join Now

नातिन के रिश्ते की खुशियों में पसर गया मातम, लिपाई करते समय सांप के डसने से महिला की मौत

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां खुशियों की तैयारी कर रहे एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अहिवारा क्षेत्र में अपनी नातिन के रिश्ते को लेकर उत्साहित एक बुजुर्ग महिला को घर की सफाई और लिपाई-पुताई कर रही थी। इस दौरान सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से पूरा परिवार शोक में डूब गया है।

अहिवारा निवासी 60 वर्षीय रामशिला बाई अपनी नातिन के रिश्ते के लिए बेहद खुश थी। एक दिन बाद लड़के वाले घर पर लड़की को देखने आने वाले थे, और इसी तैयारी में वह सुबह से ही घर की लिपाई-पुताई में जुटी हुई थी। घर के आंगन की सफाई करते वक्त उन्होंने अनजाने में दीवार के पास बने एक बिल में हाथ डाल दिया, जिसमें एक जहरीला नाग छिपा हुआ था।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment