जहरीले सर्प के काटने से महिला की मौत
समय पर नहीं मिला इलाज
स्वास्थ्य केंद्र हाल हुआ बादल उमरिया जिले में हड़कंपब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया जिले के नौरोजाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जहरीले सर्प के काटने से 42 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, महिला को सर्प ने काटा तो उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौरोजाबाद लाया गया, लेकिन वहां जरूरी एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध नहीं था। समय पर इलाज न मिलने के कारण महिला ने दम तोड़ दिया
इस घटना ने स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। केंद्र में न तो ज़रूरी दवाइयाँ उपलब्ध हैं, और न ही इमरजेंसी स्थिति से निपटने की समुचित तैयारी। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वे स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।
इस दुखद घटना के बाद अंजुमन इस्लाह दारैन कमेटी ने एक सराहनीय पहल करते हुए आगे कदम बढ़ाया है। कमेटी ने नगर के नागरिकों के साथ मिलकर तहसील कार्यालय पहुंच कर जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने नौरोजाबाद स्वास्थ्य केंद्र की गंभीर खामियों को दूर करने, ज़रूरी दवाओं और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर स्वास्थ्य सेवाएं चुस्त-दुरुस्त होतीं, तो आज एक जान बचाई जा सकती थी। अब देखना यह है कि प्रशासन इस घटना से सबक लेकर ज़मीनी सुधार करता है या नहीं