कोरोना से महिला की मौत, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2 दिन पहले बच्चे को दिया था जन्म
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना संक्रमण से प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है। मेडिकल अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की डिलीवरी के बाद मौत हो गई है। महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गायनिक विभाग में भर्ती थी।
कोविड वार्ड में शिफ्ट कर इलाज
दरअसल दो दिन पहले ही महिला ने ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया था। ऑपरेशन के दूसरे दिन कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद महिला को तुरंत कोविड वार्ड में शिफ्ट कर इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आया है।