नई तकनीक का उपयोग कर करेंगे कोयले का उत्पादन:-पी आर त्रिपाठी
जमुना कोतमा क्षेत्र को जीवित रखने के लिए करना होगा काम
देश की प्रगति में कोयले का एक अपना अलग स्थान है और कोयले की आपूर्ति करना हमारा कर्तव्य बनता है प्रकृति की सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो और नई टेक्नोलॉजी के साथ हम अब आगे काम करें इसको लेकर भारत सरकार कोयला मंत्रालय के दिशा निर्देशों में कार्य किया जा रहा है कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के भविष्य पर जो संकट के बदले मडरा रहे हैं उनके छटने के आसार अब दिखाई दे रहे हैं। नवागत महाप्रबंधक पी आर त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत के दौरान जो बातें रखी है उससे अब लगता है की जमुना कोतमा क्षेत्र के भविष्य का उदय एक बार पुनः होने जा रहा है
जमुना कोतमा अनूपपुर।एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की जहां अधिकांश कोयला खदान अब बंद हो चुकी है और कुछ खदानें बंद होने की कगार पर हैं वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र से पलायन की स्थिति निरंतर जारी है इस संकट के बीच राहत भरी खबर महाप्रबंधक की पी आर त्रिपाठी ने दी है उन्होंने बताया जमुना कोतमा क्षेत्र की जो कोयला खदान पूर्व में टेक्निकल कारण से बंद कर दी गई है और उन कोयला खदानों में कोयला निकलना शेष रह गया है ऐसी कोयला खदानों को एक बार पुनः पेट फील टेक्नोलॉजी के माध्यम से कोयला उत्खनन करने का कार्य प्रारंभ किए जाने की रणनीति पर कार्य किया जा रहा है हमें इस क्षेत्र के भविष्य को जिंदा रखने के लिए कार्य करना होगा
नहीं तकनीक के माध्यम से निकलेगा कोयला
जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक की पी आर त्रिपाठी ने बताया की जमुना हरद ओसीएम की बंद पड़ी कोयला खदान में अभी काफी मात्रा में कोयला पड़ा हुआ है इसके साथ ही भूमिगत कोयला खदान 5,6,1,2, कौशल इंकलान तथा अन्य खदानों में जो कोयल बचा हुआ है उसे पेट फील टेक्नोलॉजी के माध्यम से कोयल का उत्पादन किया जाएगा इसको लेकर बातचीत आगे बढ़ रही है
सुरक्षित तरीके से होगा उत्पादन
महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने बताया की नई टेक्नोलॉजी पेट फील के माध्यम से बिना ब्लास्टिंग के ही कोयले को पेस्ट के रूप में बाहर निकल जाएगा इससे न तो पर्यावरण को क्षति पहुंचेगी और ना ही आवासीय आबादी को। हम सुरक्षित तरीके से अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफलता हासिल करेंगे और क्षेत्र का भविष्य सुनिश्चित करेंगे
खराब सड़कों पर व्यक्ति की नाराजगी
महाप्रबंधक पर श्री त्रिपाठी ने जमुना कोतमा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पिछले 1 वर्ष पहले बनी सड़कों की जो दुर्दशा हो गई है उसको देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया और कहा कि हमारी कंपनी का पैसा सड़क मैं लगा है लेकिन ठेकेदार निर्माण एजेंसी के द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया है हम अभी इसका अवलोकन कर रहे हैं हमारा प्रयास रहेगा कि दोषी निर्माण एजेंसी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। एक वर्ष के अंदर ही सड़क टूट जाना कहीं ना कहीं निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं इस तरह का कार्य करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा