वृक्षों की जब करेंगे रक्षा तभी बनेगा जीवन अच्छा जागृति महिला समिति हसदेव क्षेत्र
दिनांक – 9 जून 2025
राजनगर गेस्ट हाउससुमिता शर्मा की रिपोर्ट
श्रद्धा महिला मंडल एस.ई.सी.एल., बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन भाभी जी एवं उनके सहयोगियों से प्रेरित होकर जागृति महिला समिति, हसदेव क्षेत्र में समय समय पर सामाजिक कार्य किये जाते हैं इसी कड़ी में आज दिनांक 9 जून 2025 को जागृति महिला समिति, हसदेव क्षेत्र की अध्यक्षा श्रीमती विनीता शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर राजनगर में विश्व पर्यावरण के अवसर पर धरती को हरा भरा करने के साथ मानव जीवन को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके इसके लिए राजनगर गेस्ट हाउस में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण का कार्य किया गया और यह भी संकल्प लिया गया कि पौधारोपण करने मात्र से ही काम नहीं चलेगा इन वृक्षों की देखभाल अपने बच्चे जैसे करनी है जागृति महिला समिति अध्यक्ष क्षेत्र की अध्यक्षा श्रीमती विनीता शर्मा के द्वारा बताया गया कि हर पेड़ एक जीवन है आज लगाया गया एक पौधा कल की शुद्ध हवा फल छाया और जल संचय का स्तोत्र बनेगा पेड़ लगाना केवल हमारी एक जवाबदारी ही नहीं बल्कि हमारी आने वाली पीढियां के लिए सबसे बड़ा उपहार है इस कार्यक्रम में श्रीमती विनीता शर्मा के साथ सरिता सिंह, रजनी सिंह, तृप्ति पांडे, पुष्पा नेताम, सुष्मिता मिश्रा, सुमन किरण मिश्रा स्मिता प्रधान शांति ने मिलकर वृक्षारोपण किया
वृक्षों की जब करेंगे रक्षा तभी बनेगा जीवन अच्छा जागृति महिला समिति हसदेव क्षेत्र
Published on:
