2 पक्षों के बीच झगड़ा, दरोगा-सिपाही शांत कराने पहुंचे तो उनके साथ कर दिया बड़ा कांड
लखनऊ. 2 पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. विवाद की जानकारी मिलने के बाद दरोगा और सिपाही मौके पर पहुंचे. लेकिन दोनों पक्षों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा. दोनों पक्षों के लोगों ने दरोगा और सिपाही की पिटाई कर बंधक बना लिया. इस दौरान वर्दी भी फाड़ दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस की और टीम भेजी गई और दोनों को छुड़वाया और कुछ लोगों को पकड़ लिया. हालांकि, पुलिस मारपीट की घटना से इंकार कर रही है
बता दें कि पूरा मामला सरोजनीगर के बंथरा थाना क्षेत्र का है. जहां 2 पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ. विवाद ऐसा कि छेदा रावत नाम शख्स से रामजी पांडेय ने 10-12 साल पहले जमीन खरीदी थी. जिस पर छेदा यादव के बेटे बाउंड्री करवा रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही रामजी पांडेय मौके पर पहुंचा और बाउंड्री का काम रोकने को कहा. इसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया.