अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कलयुगी मां: बेटी हुई तो कचरे के ढेर में फेंका, नवजात को इस हालत में देख कांप उठा हर किसी का कलेजा

कलयुगी मां: बेटी हुई तो कचरे के ढेर में फेंका, नवजात को इस हालत में देख कांप उठा हर किसी का कलेजा

राजगढ़। कहते हैं मां अपने बच्चों पर आने वाली सारी विपदा हर लेती है। अगर उसके बच्चे को थोड़ी सी भी चोट आ जाए तो उसकी सांसें अटक जाती हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) में अब एक कलयुगी मां भी देखने को मिली है। जिसने ममता को शर्मसार कर दिया। इस मां ने न सिर्फ नवजात शिशु को कूड़े के ढेर पर फेंका, बल्कि नन्हीं सी जान को कड़कती ठंड में बिना कपड़ों के छोड़ दिया।

मामला राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र का है। जहां बेटी होने पर एक कलयुगी मां ने जन्म के कुछ ही घंटे के बाद उसे सारंगपुर जनपद पंचायत के अमलारोड गांव में स्थित शासकीय स्कूल के पास कूड़े के ढेर में फेंक दिया। कलयुगी मां ने बच्ची के बदन पर एक कतरा तक नहीं छोड़ा। पूरी रात ठंड में ठिठुरती रही।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV