ये कैसा सिस्टम? साफ सुथरी सड़कों पर फर्जी सफाई, जनता को लगाया जा रहा चूना
लखनऊ। शहर के निवासी गंदगी को लेकर नगर निगम लखनऊ को चाहे कितनी भी शिकायत कर ले लेकिन सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति ही होती है।अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक सिर्फ और सिर्फ काम को टालना ही होता है।वहीं लखनऊ में एक नया कारनामा देखने को मिला।
ऑटोमेटिक सफाई वाहन हवा में घूमते दिखे
बृहस्पतिवार की रात हुई तेज बारिश के बाद नगर निगम की ऑटोमेटिक सफाई की गाड़ियां सड़कों पर सफाई करते दिखाई दी। जबकि तेज हुई बारिश के कारण ना कहीं सड़कों पर धूल थी ना कहीं कूड़ा। बारिश की वजह से सड़के वैसे ही साफ हो चुकी थी। ऑटोमेटिक सफाई वाहनों में लगे ब्रश हवा में घूमते दिख रहे थे।