अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

स्वर्णकार समाज के कुल गुरु महाराज अजमीड़ जी जयंती पर किया स्वागत 

WhatsApp Group Join Now

स्वर्णकार समाज के कुल गुरु महाराज अजमीड़ जी जयंती पर किया स्वागत 

 

आगर मालवा/मंगलवार को नगर कानड़ में स्वर्णकार समाज द्वारा महाराजा अजमीढ़जी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर समस्त समाजजन उपस्थित रहे गोंदी चौराहा पर

पूर्व पार्षद सिद्दीक शिशगर कांग्रेस नेता गौरीशंकर सूर्यवंशी

के नेतृत्व में स्वागत किया गया

इस मौके पर समाज के वरिष्ठ पूर्व मंडी अध्यक्ष राजमल सोनी जयप्रकाश सोनी अशोक सोनी प्रवीण सोनी

का पुष्प वर्षा पुष्पमाला

सरोफ़ा बांधकर सम्मान किया

इस मौके पर उपस्थित

रजाक मंसूरी अनवर खान

रणजीत राणा सय्यद शाकिब हुसैन

बाबू मंसूरी बाबूलाल सूर्यवंशी पार्षद बने सिंह मोबीया आदि उपस्थित रहे

संत शिरोमणि रविदास चौराहा पर गौरीशंकर सूर्यवंशी के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

जिस मौके पर उपस्थित शिवनारायण गंगवाल

बने सिंह मोबीया बाबू लाल मंडोर ईश्वर परमार आदि उपस्थित रहे।

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment