अनूपपुर
प्रलेश ने संतोष कुमार द्विवेदी को ‘मणिदीप सृजन सम्मान’ दिए जाने की घोषणा का किया स्वागत
लब्धप्रतिष्ठित कवि कथाकार उदयप्रकाश व अन्य लोगो ने दी बधाई
वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार और संस्कृतिकर्मी संतोष कुमार द्विवेदी को प्रतिष्ठित “मणिदीप सृजन सम्मान” दिए जाने की घोषणा का प्रगतिशील लेखक संघ ने स्वागत किया है और इस सर्वोत्तम चयन के लिए मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन की प्रबंधकारणी को साधुवाद और चयनित साहित्यकारों को बधाई प्रेषित की है मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन भोपाल द्वारा स्थापित “मणिदीप सृजन सम्मान” पांच अलग अलग श्रेणियों में प्रदान किया जाता है, उल्लेखनीय है कि इस वर्ष विंध्य के 3 साहित्यकारों को यह सम्मान दिया जाएगा, जिससे विंध्य में खुशी की लहर व्याप्त हैं
ज्ञात हो कि पहला मणिदीप सृजन सम्मान कविता विधा में डॉ. अनिल कुमार सिंह (सीधी ज़िला इकाई के अध्यक्ष), कहानी विधा में सुश्री वंदना अवस्थी दुबे (सतना ज़िला इकाई की अध्यक्ष) नवगीत विधा में श्री विनय प्रकाश जैन (शिवपुरी ज़िला इकाई के अध्यक्ष), कथेतर गद्य विधा (व्यंग्य) में श्री रामस्वरूप दीक्षित, टीकमगढ़ ( कार्यकारिणी सदस्य) तथा सर्वाधिक साहित्यिक सक्रियता श्रेणी में श्री संतोष कुमार द्विवेदी (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं उमरिया ज़िला इकाई के अध्यक्ष) को दिये जाने का निर्णय प्रबंधकारिणी समिति द्वारा लिया गया है। इस सम्मान के अंतर्गत रु. 5100/- की राशि, प्रशस्ति पत्र के साथ भेंट की जायेगी। चयनित साहित्यकारों को यह सम्मान 14 से 16 जून 2024 को भोपाल में आयोजित “नीलम जयंती शब्द उत्सव” के अध्यक्ष और मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान किया जायेगा
मणिदीप सृजन सम्मान के लिए विंध्य के उपर्युक्त तीन साहित्यकारों के चयन पर लब्धप्रतिष्ठित कवि कथाकार उदय प्रकाश, प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष गिरीश पटेल, सचिव रामनारायण पाण्डेय, सह सचिव दीपक अग्रवाल, सदस्य अखिल भारतीय प्रलेस ब्रिजेंद्र सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश भूषण, शिवकांत त्रिपाठी, उपाध्यक्ष सुधा शर्मा सदस्य अध्यक्ष मंडल आनंद पाण्डेय, सदस्य अध्यक्ष मंडल मीना सिंह , सदस्य अध्यक्ष मंडल संतोष सोनी, प्रलेस उपाध्यक्ष बालगंगाधर सेंगर प्रलेस संरक्षक द्वय राजेंद्र कुमार बियाणी व पवन छिब्बर आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है