हम होंगे कामयाब पखवाड़े के तहत विभिन्न विद्यालयों एवं ग्रामों में कार्यशाला का हुआ आयोजन
अनूपपुर 3 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक ‘‘हम होंगे कामयाब’’ पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े के तहत मंगलवार को शैक्षणिक संस्थान व समुदाय में लैंगिक समानता, गुड टच-बैड टच, महिलाओं और बालिकाओं का सम्मान
एवं सुरक्षा आदि हेतु संवाद का आयोजन जिसमें बच्चों के साथ-साथ पालकों की भागीदारी, शैक्षणिक संस्थानों में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, काव्य प्रतियोगिता आदि का आयोजन एवं जागरूकता बढाने हेतु कार्यशाला का आयोजन जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं ग्रामों में किया गया। कार्यशाला में प्राचार्य, ग्राम पंचायत सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ता, विद्यार्थी सम्मिलित हुये।