---Advertisement---

बस स्टैंड शहडोल में 15 दिन से पानी सप्लाई हुई बंद यात्री

Avatar
By
On:

बस स्टैंड शहडोल में 15 दिन से पानी सप्लाई हुई बंद यात्री

हो रहे परेशान। शहडोल(अविरल गौतम)संभागीय मुख्यालय के न्यू बस स्टैंड में बूंद-बूंद पानी के लिए यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। मोटर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि न्यू बस स्टैंड में प्रतिदिन 120 बसों का आना-जाना होता है, लेकिन पिछले 15 दिन से यहां पानी सप्लाई बंद होने के कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में मोटर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष तेजबलि शर्मा ने आवेदन देकर कलेक्टर को अवगत कराया कि न्यू बस स्टैंड में पानी सप्लाई की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। उन्होंने बताया कि जिस दिन पानी की सप्लाई बंद हुई थी, उस दिन से लेकर अब तक कई बार नगर पालिका में आवेदन देकर समस्या के समाधान की मांग की गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ

शर्मा ने कहा कि उन्होंने स्थानीय विधायक से भी मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया था, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला। पानी सप्लाई न होने के कारण आने-जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर, जल्द से जल्द बस स्टैंड में पानी सप्लाई शुरू नहीं हुई, तो मोटर मजदूर यूनियन आंदोलन करने को मजबूर होगी

संभागीय मुख्यालय के न्यू बस स्टैंड में पानी न मिलने से रोजाना हजारों यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यूनियन के अध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द पानी की सप्लाई शुरू करवाने की मांग की है

इस संबंध में नगर पालिका इंजीनियर शरद द्विवेदी ने बताया कि दो मशीनें खराब होने के कारण बस स्टैंड में पानी सप्लाई बाधित हो गई है। उन्होंने कहा कि सुधार कार्य के लिए टीम लगी हुई है और जल्द ही पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment