जल जीवन मिशन हुई फेल, टेस्टिंग के दौरान टंकियों से बहने लगा पानी
“कलेक्टर महोदय, यह तो जांच का विषय है”रिपोटर हुकुम सिंह
उमरिया जिले के नगर नौरोजाबाद में जल जीवन मिशन की हकीकत उस समय सामने आ गई जब टेस्टिंग के दौरान पानी की टंकी से पानी बहने लगा। लाखों रुपए की लागत से बनाई गई टंकी में लीकेज की समस्या देखी गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया और ठेकेदार ने बेहद लापरवाही बरती है। योजना का उद्देश्य हर घर तक जल पहुंचाना था, लेकिन कार्य में अनियमितता के कारण सरकारी धन की बर्बादी होती दिख रही है
वही इस मामले को लेकर तत्कालीन कर एजेंसी के ठेकेदार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह टंकी का निर्माण हमारे द्वारा नहीं कराया गया है जबकि वार्ड नंबर 7 की पानी टंकी का दो रिप की ढलाई तत्कालीन ठेकेदार के द्वारा कराई गई
टंकी से बहते पानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे अधिकारियों की नींद उड़ गई है। लोगों ने कलेक्टर से मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए
अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह योजना जनता की उम्मीदों पर पानी फेर देगी। यह स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार और लापरवाही का मामला है, जिसकी गहराई से जांच आवश्यक है
जल जीवन मिशन हुई फेल, टेस्टिंग के दौरान टंकियों से बहने लगा पानी “कलेक्टर महोदय, यह तो जांच का विषय है”
Published on:
